मोबाइल फोन के रेडिएशन से फर्टिलिटी पर पड़ता है घातक प्रभाव, आइए जानते हैं फोन की रेडिएशन कैसे चेक करें?

अक्सर जब भी कोई व्यक्ति नए मोबाइल को खरीदने का मन बनाता है तो सबसे पहले कैमरा, रैम, स्टोरेज और प्रोसेसर जैसी चीजों पर फोकस करता है। लेकिन मोबाइल में एक ऐसी चीज भी होती जिसका सीधा कनेक्शन हमारी सेहत से भी जुड़ा होता है। दरअसल हम बात मोबाइल के रेडिएशन लेवल की कर रहे हैं। Mobile Radiation Ke Nuksan जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। अगर किसी का स्मार्टफोन तय मानक से ज्यादा रेडिएशन पैदा करता है तो इससे फर्टिलिटी पर बेहद बुरा असर पड़ता है साथ ही स्पर्म क्वालिटी में भी कमी  आती है। इसी वजह से मोबाइल खरीदते समय रेडिएशन का लेवल चेक करना बेहद जरूरी है। इसके लिए SAR वैल्यू निकालना आना चाहिए। क्योंकि स्मार्टफोन का रेडिएशन लेवल SAR वैल्यू की मदद से ही निकाला जा सकता है।

mobile-radiation-ke-nuksan-sar-value-checking-tips

मोबाइल रेडिएशन का फर्टिलिटी पर कैसे पड़ता है प्रभाव-क्या कहती है रिसर्च- Mobile Radiation Ke Nuksan

महिलाओं पर असर- Mobile Phone Rediation Can Reduce Female Fertility  

कई तरह की रिसर्च में यह दावा किया गया की मोबाइल की रेडिएशन का असर फर्टिलिटी पर भी पड़ता है। यह रेडिएशन महिलाओं में प्रजनन क्षमता को कम करने का कम करती है। साथ ही यह अंडाशय और गर्भाशय की आकृति, संरचना और गतिविधि में भी बदलाव का कारण बन सकती है। दरअसल अन्य कोशिकाओं के मुकाबले प्रजनन कोशिकाएं ज्यादा संवेदनशील होती हैं जिससे मोबाइल के रेडिएशन का असर इन पर ज्यादा दिखाई देता है। 

पुरुषों पर भी पड़ता है प्रभाव- Mobile Phone Rediation Can Reduce Male Fertility 

दिल्ली के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल के रेडिएशन की वजह से पुरुषों में स्पर्म की संख्या में कमी देखने को मिलती है। इसके साथ ही लखनऊ के सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट की एक स्टडी में यह बताया गया की कई बार वीर्य की संरचना और गतिविधि में गिरावट की वजह भी मोबाइल रेडिएशन ही होती है। इस तरह कई ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई जिनके अनुसार मोबाइल का अत्यधिक और लगातार किया जाने वाला इस्तेमाल मेल फर्टिलिटी के लिए घातक साबित हो सकता है।

मोबाइल रेडिएशन से इन हेल्थ प्रॉब्लम्स का भी बढ़ता है खतरा- Mobile Radiation Ke Nuksan

  • नींद आने में परेशानी का अनुभव करना। सोते समय अचानक से बार-बार नींद का उचटना।
  • दिनभर थकावट के साथ सुस्ती महसूस होना।
  • आंखों में भारीपन के साथ सिरदर्द महसूस होना
  • दिल से जुड़ी बीमारियों के होने का खतरा बढ़ना
  • सुनने में कठिनाई का अनुभव करना
  • एकाग्रता की कमी का एहसास होना

क्या होती है SAR वैल्यू – SAR Value kya Hoti Hai 

किसी डिवाइस से निकलने वाली रेडियो फ्रीक्वेंसी को मापने के तरीके को SAR वैल्यू यानी स्पेसिफिक अब्सॉर्प्शन रेट (Specific Absorption Rate) कहा जाता है। दरअसल जो वेव्स स्मार्टफोन से निकलती हैं वो घटती-बढ़ती रहती हैं। ये वेव्स स्थिर नहीं रह पाती हैं। जब हम लगातार काफी देर तक फोन का इस्तेमाल करते हैं तो ये वेव्स बड़ी तेजी से बढ़ती हैं। वहीं जब फोन का इस्तेमाल कम किया जाता है। वॉट प्रति किलोग्राम (W/kg) में SAR वैल्यू को मापा जाता है।

मोबाइल फोन की कितनी SAR वैल्यू सेफ है- SAR Value Kitni Honi Chahiye 

अलग-अलग देशों ने SAR वैल्यू को लेकर अपने अलग मानक तय किए हैं। अगर बात हमारे देश भारत की करें तो मोबाइल फोन के लिए SAR वैल्यू 1.6 W/kg दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा तय की गई है। यहां वॉट/किलोग्राम से अभिप्राय यह है की 1 किलोग्राम टिशू अधिकतम 1.6 वॉट तरंगों को ही सोख पाता है। अगर किसी फोन की इससे ज्यादा SAR वैल्यू होती है तो यह सेहत को नुकसान पहुंचाने का काम करती है।

mobile-radiation-ke-nuksan-sar-value-checking-tips

स्मार्टफोन के SAR वैल्यू को कैसे चेक करें- SAR Value Kaise Check Kare

अपने स्मार्टफोन की SAR वैल्यू का पता लगाने के लिए *#07# डायल करें। इसके बाद आपके फोन के डिस्प्ले पर SAR वैल्यू दिखाई देने लगेगी। SAR वैल्यू का पता करने के लिए फोन के मैन्युफैक्चरर की वेबसाइट की भी मदद ली जा सकती है। इसके साथ ही SAR वैल्यू का पता करने के लिए फोन की सेटिंग में भी जाकर चेक किया जा सकता है। वहीं अगर आप फोन का मॉडल नंबर गूगल पर डाले तो भी आप आसानी से SAR वैल्यू का पता लगा सकते हैं। आइए स्टेप बाय स्टेप समझते हैं की एंड्रॉइड यूजर और आईफोन यूजर कैसे अपने फोन की SAR वैल्यू  का पता लगा सकते हैं।

एंड्रॉइड यूजर ऐसे चेक करें SAR वैल्यू 

  • सबसे पहले आपको सेटिंग्स के ऑप्शन में जाना होगा।

  • इसके बाद अब आप अबाउट फोन के ऑप्शन पर जाकर टैप करें।

  • अब लीगल इनफॉर्मेशन के टैप पर जाकर क्लिक करें।

  • यहां आपको सेफ्टी इनफॉर्मेशन का ऑप्शन नजर आएगा इस पर जाकर आपको क्लिक करना होगा।

  • इसके बाद स्क्रीन पर कुछ जानकारी दिखाई देनी शुरू होगी। इस जानकारी को स्क्रॉल करते हुए RF एक्सपोजर सेक्शन को खोजे।

  • इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपने फोन के रेडिएशन लेवल का पता लगा सकता हैं।

iPhone यूजर ऐसे चेक करें SAR वैल्यू 

  • सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग को ओपन करें और फिर जनरल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको लीगल एंड रेगुलेटरी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप RF एक्सपोजर पर क्लिक करें।
  • इसके बाद SAR वैल्यू का लिंक खोजे और फिर उस पर क्लिक करें।
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही वेब ब्राउजर का एक अलग पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज के खुलते ही आपको iOS डिवाइस के वर्तमान रेडिएशन लेवल के बारे में विस्तार से जानकरी मिल सकेगी।
  • इसके बाद एक अलग वेब ब्राउज़र ओपन हो जायेगा इस लिंक पर जाकर सबसे पहले आपको अपनी वैल्यू चेक करनी होगी और इसके बाद इसके इस पेज पर दी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।  इसके बाद अन्य ऑप्शन को चेक कर सकते हैं।

मोबाइल रेडिएशन के खतरे को कम करने के लिए आजमाएं ये टिप्स 

  1. हमेशा अपने शरीर से थोड़ी दूरी पर ही मोबाइल फोन रखें। शरीर के बहुत पास मोबाइल फोन रखने से यह कई तरह के नुकसान पहुंचा सकता है।
  2. मोबाइल को हमेशा किसी बैग या पर्स में ही रखें। जेब में मोबाइल रखने से परहेज करें।
  3. जब भी कोई कॉल अटेंड करनी हो तो हमेशा हेडफोन या फोन को स्पीकर पर रखकर ही बात करें।
  4. मोबाइल डाटा, वाई-फाई और जीपीएस का इस्तेमाल केवल जरूरत पड़ने पर ही करें।
  5. सोते समय यह ध्यान रखें की आपका फोन बिस्तर पर या आपके शरीर के बहुत नजदीक न रखा हो।
  6. जब फोन चार्जिंग पर लगाया गया हो उस समय फोन का इस्तेमाल करने से बचे।
  7. जब फोन पर नेटवर्क सिग्नल न आ रहा हो या फोन की बहुत कम बैटरी बची हो। ऐसे समय में भी फोन का इस्तेमाल आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।
  8. लिफ्ट में भी फोन का इस्तेमाल कम से कम करें।

mobile-radiation-ke-nuksan-sar-value-checking-tips

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment